18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी के निर्देश पर यूपीसीएल लगा रहा बहुउद्देशीय शिविर

सीएम धामी के निर्देश पर यूपीसीएल लगा रहा बहुउद्देशीय शिविर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) द्वारा प्रदेश भर में विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु बहुउद्देशीय शिविरों एवं मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इन शिविरों के माध्यम से उपभोक्ता का नए विद्युत संयोजन, मीटरिंग और बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण, विद्युत भार वृद्धि के आवेदन, खराब मीटरों का बदला जाना एवं अन्य शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।

यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। शिविरों की तिथि और स्थान की सूचना स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाई जाएगी।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

इन शिविरों में अवर अभियंता और उपखण्ड अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। साथ ही अधिशासी अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता समय-समय पर शिविरों में प्रतिभाग कर इन्हें अधिक प्रभावी और जनोपयोगी बनाएंगे।

शिविरों में स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली की संपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी। यूपीसीएल द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने हेतु विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।