3 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग से जीते पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम धामी से की मुलाकात

रुद्रप्रयाग से जीते पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम धामी से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को कैंप कार्यालय, मुख्यमंत्री आवास में विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में आए रुद्रप्रयाग जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को नए दायित्व हेतु शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबने मिलकर राज्य की जनता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि आगे बढ़कर हम सभी अपनी पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकसित होने से ही राज्य विकसित होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे उत्तराखण्ड राज्य को आगे ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

See also  1994 गोलीकांड मामले में सूर्यकांत धस्माना से जुड़े केस पर सुनवाई