1 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ रवाना हुई पंचमुखी डोली

केदारनाथ रवाना हुई पंचमुखी डोली

भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली ने आज प्रात: 8.30 बजे तीसरे पड़ाव गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। बीते 6 मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची। 7 मई को दूसरे पड़ाव फाटा और 8 मई को देर शाम पंचमुखी डोली गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुल रहे हैं। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को कई दशक से श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयंसेवक एवं हक-हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। आज पंचमुखी डोली के केदारनाथ प्रस्थान के समय श्रद्धालुओं तथा गौरीगांव के स्कूली बच्चों ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जिला प्रशासन, पुलिस, गढ़वाल मंडल विकास निगम तथा स्थानीय दुकानदारों ने देव डोली का स्वागत किया।

See also  सीएम धामी ने आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि देश- विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।