2 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पौड़ी पुलिस का एक्शन

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पौड़ी पुलिस का एक्शन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार में अलग अलग जगह बलभद्रपुर,देवी रोड,सिंबलचौड़,सिद्धबली मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों व सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों पर पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार कड़ी कार्यवाही जारी।

See also  सीएम धामी ने आपदा के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए

कोतवाली कोटद्वार वाहन सीज

1. शुभम सिंह पुत्र धीरज सिंह निवासी भधालीखाल दुगड्डा कोटद्वार वाहन संख्या UK 15CA 1622 (वाहन सीज)।

2. बबलू पुत्र स्वo धर्मवीर सिंह निवासी कौड़ियां कोटद्वार। UK 15C 6280 (वाहन सीज)।

हुड़दंग करने वालों का नाम और पता

1. विवेक थपलियाल (23 वर्ष) पुत्र शशिधर प्रसाद थपलियाल,निवासी-अपर कालाबगड. कोटद्वार।

2. तुषार सैनी (उम्र 22 वर्ष) पुत्र प्रमोद सैनी, निवासी-नजीबाबाद रोड आरटीओ ऑफिस के निकट कोटद्वार।

3. दिनेश सिंह रावत (उम्र 32 वर्ष) पुत्र शिव सिंह रावत रावत निवासी गाडीघाट कोटद्वार

4. विनीत (उम्र 35 वर्ष) पुत्र श्री सोहन सिंह, निवासी- जौनपुर कोटद्वार

5. विश्वदीप सुंदरियाल(उम्र 42 वर्ष) पुत्र जगदीश प्रसाद सुंदर्याल, निवासी-पटेल मार्ग कोटद्वार

See also  उत्तराखंड में भारी बारिश, 5 सितंबर तक रोकी गई चारधाम और हेमकुंड यात्रा

6. पंकज सैनी पुत्र मंगतराम निवासी बालासोड कोटद्वार के।

7. सुनील सैनी (उम्र 26) पुत्र फूलचंद सैनी, निवासी- बालासौड कोटद्वार