पौड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इसी साल 9 अप्रैल को श्रीनगर की स्थानीय निवासी शोभा ने कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें महिला ने अज्ञात अभियुक्त पर पुलिस की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डरा धमकाकर से 07 लाख 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी करने की बात कही। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-28/24, धारा-420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। अभियोग उपरोक्त में विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये एक अभियुक्त शंकर लाल सैनी पुत्र श्योपाल सैनी निवासी झुझरामठ बाजोर थाना गोकुलपुरा जिला शिकारपुर राजस्थान को दिनांक 01.06.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था व अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के फरार व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों व सीआईयू टीम को लगातार निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे थे। क्योकि अभियुक्त विनोद कुमार शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। क्योंकि ये अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा ₹ 5,000/- का ईनाम इसकी गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था।
चूँकि प्रकरण आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस द्वारा लगातार गैर प्रान्तों में अभियुक्त को पकड़ने हेतु दबिशें दी गयी थी लेकिन अभियुक्त द्वारा लगातार ठिकाने बदलने के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। पौड़ी पुलिस द्वारा पुनः कुशल रणनीति बनाकर ठोस सुरागरसी – पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी की गयी तो काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त विनोद कुमार के हरियाणा में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.09.2024 अभियुक्त विनोद कुमार को थाना- एलनाबाद, जिला-सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
More Stories
सांसद अनिल बलूनी ने चमोली में विकास कार्यों को लेकर दिए निर्देश
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का मौका
आज से शीतकालीन यात्रा की शुरुआत होगी