एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़फेरी, मजदूरों, छात्रों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों की पहचान के लिए वेरीफिकेशन ड्राइव शुरू की है।
जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने आज अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, छात्रों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों में से 294 किरायेदारों, 186 मजदूरों एवं 43 रेड़ी ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले 22 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 83 के तहत रु0 10-10 हजार/- के चालान (कुल 2,20,000/- रूपये) माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये साथ ही 12 व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये रू0 9000/- का जुर्माना वसूला गया।
More Stories
दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान
दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज
100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक