12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वालों पर पौड़ी पुलिस का कड़ा रुख

जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वालों पर पौड़ी पुलिस का कड़ा रुख

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा फायर सीजन के दृष्टिगत वनाग्नि की घटनाओं की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वनों में कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर या लापरवाही से आग लगने की घटनाएं सामने आती है जिस कारण वन संम्पदा की हानि होने के साथ-साथ वन्य जीवों को भी नुकसान होता है और मानव जीवन को भी संकट उत्पन्न हो जाता है। इसी के दृष्टिगत महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करने तथा वनों में आग लगाने वाले ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

See also  पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार

इसी क्रम में दिनांक 26.04.2025 की सांय को थाना यमकेश्वर पर वन विभाग की टीम द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति विजय सिंह के द्वारा ग्राम-निशनी ऐरोली के जंगलों मॆ जानबूझकर आग लगाने व वन संपदा को नुकसान पहुंचाने की सूचना दी गई। जिसके तहत थाना यमकेश्वर पर स्थानीय व्यक्ति विजय सिंह के विरूद्ध मु.अ.सं.- 06/2025, धारा- 326 (च) बी.एन.एस. एवं धारा-26 भारतीय वन अधिनियम 1927 अभियोग पंजीकृत किया गया। वन विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को आग लगाते हुए पकड़ा और उसके पास से माचिस की डिब्बी बरामद की गई जिसके पश्चात अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने के पश्चात आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जंगलों में आगजनी की घटनाओं को कारित करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

See also  दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

विजय सिंह (उम्र 62 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दीवान सिंह, निवासी- ग्राम-एरोली भृगुखाल, यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल।