23 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कर्णप्रयाग की नौवीं न्याय पंचायत में जन जन की सरकार कार्यक्रम

कर्णप्रयाग की नौवीं न्याय पंचायत में जन जन की सरकार कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड कर्णप्रयाग की न्याय पंचायत नौली में आज बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण द्वारा की गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना रहा।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से कुल 329 लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाया। स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, पशुपालन, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, रीप एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।

See also  उत्तराखंड में 23 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी, पिथौरागढ़ में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट मोड़ में रहने का दिया निर्देश

शिविर के दौरान कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 49 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। प्राप्त शिकायतों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, कृषि एवं सामाजिक समस्याओं से संबंधित प्रकरण शामिल रहे।

शिविर में सब इंस्पेक्टर एमएस गुसाई द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा साइबर अपराधों से बचाव के लिए आमजन को सतर्क रहने की अपील की गई। बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं अन्य विभागों द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी साझा की गई।

See also  आवास सचिव आर राजेश कुमार की बैठक

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से शासन की योजनाएं सीधे जन-जन तक पहुंच रही हैं।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।