17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं

पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपने दो दिवसीय पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान विकास खंड बिण की न्याय पंचायत दौला में शासन की जनकल्याणकारी पहल ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ अभियान का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई ने आयुक्त का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा शिविर में लगाए गए समस्त विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया गया।

शासन के निर्देशानुसार यह अभियान 17 दिसंबर 2025 से आगामी 45 दिनों तक प्रदेशभर में संचालित किया जाएगा। पिथौरागढ़ जनपद की सभी 64 न्याय पंचायतों में सप्ताह में 2 से 3 कार्यदिवस शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विभागों द्वारा एक ही मंच से सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि सरकार स्वयं जनता के द्वार तक पहुंच सके।

See also  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम

कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को सख़्त, स्पष्ट एवं समयबद्ध निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में शासन की योजनाओं को सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए तथा प्राप्त प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को चेक वितरण भी किया गया।

कमिश्नर रावत ने स्पष्ट किया कि ये अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसमस्याओं के स्थायी और प्रभावी समाधान का माध्यम बने। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अनिवार्य रूप से स्वयं उपस्थित रहें।

आयुक्त ने कहा कि विभागीय स्टॉल केवल प्रदर्शन तक सीमित न रहें, बल्कि ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण, सेवाओं की तत्काल उपलब्धता तथा समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को तुरंत योजनाओं से जोड़ा जाए। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा संचालित इस जनकल्याणकारी अभियान को पिथौरागढ़ जनपद में 45 दिनों के बाद भी जारी रखा जाएगा, ताकि शासन की योजनाएँ निरंतर जनता के द्वार तक पहुंचती रहें।

See also  खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्राथमिक समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त ने दोहराया कि पारदर्शिता, तत्परता और जवाबदेही के साथ कार्य करना अनिवार्य है और यह अभियान शासन की जनहितकारी नीतियों को ज़मीन पर प्रभावी रूप से लागू करने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी ने अभियान को जनता के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि सरकार स्वयं दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

अध्यक्ष जिला पंचायत जितेंद्र प्रसाद ने इस अभियान को जनकल्याणकारी पहल बताते हुए कहा कि ये कार्यक्रम जनपद के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। मेयर कल्पना देवलाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संचालित इस योजना को जनता के हित में प्रभावी एवं दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि इससे शासन की योजनाएँ सीधे आमजन तक पहुंचेंगी और नागरिकों को त्वरित लाभ प्राप्त होगा।

See also  खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज