उत्तराखंड कांग्रेस में सियासी संग्राम जारी है। हरीश रावत के पिथौरागढ़ दौरे के बीच बयानबाजी हावी है। पहले मयूख महर ने हरीश रावत के सामने खुली बगावत दिखाई और अब महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावना नगरकोटी ने नाम लिए बिना विधायक मयूख महर पर तंज कसा है । भावना नगरकोटी ने हरीश रावत के पिथौरागढ़ दौरे को कांग्रेस के लिए संजीवनी बताया साथ ही हरदा की सादगी की तारीफ की। वहीं मयूख महर का नाम लिए बिना साफ किया कि कुछ लोगों ने हरीश रावत की उग्र और ओहदे का भी लिहाजा नहीं किया। भावना नगरकोटी ने कहा है
सूबे के पूर्व मुखिया हरीश रावत के पिथौरागढ़ दौरे के दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी परिवारों के घर जाकर भेंट करने का मौका मिला और जिस सादगी से आप कांग्रेसी परिवारों से मिले जिस तरह से एक एक परिवार आपके जहन में आज भी उतरा हुआ है ये दर्शाता है कि कांग्रेस की जड़ें कितनी मजबूत हैं आपके इस दौरे ने उन जड़ों को सींचने का काम किया है। आजीवन कांग्रेस के लिए समर्पित रहे परिवारों के साथ संबंधों में मधुरता एवम गहराई प्रदान करेगा ।
आपका अनुभव और सूझ बूझ कांग्रेस पार्टी को नए मुकाम पर ले जायेगा । साथ ही आपने बड़प्पन भी दिखाया राजनैतिक मसलों को दरकिनार करते हुए आप आज तक के आपसी संबंधों को देखते हुए उन लोगों से भी मिले जिन लोगों ने ना तो आपकी उम्र का लिहाज रखा ना अतिथि सत्कार को समझा और ना आपके बड़प्पन और अपनेपन को समझा आपको खरी खोटी सुनाने से नहीं चूके लेकिन आप कांग्रेस के स्तंभ हैं आपने तपती धूप में कांग्रेस की जड़ों को सींच कर फिर से कांग्रेस के वृक्ष को लहलहाने के लिए तैयार कर दिया है , और बता दिया है कि कांग्रेस कोई विचार नहीं विचारधारा है ।
More Stories
कांवड़ यात्रा को लेकर धामी सरकार के अहम निर्देश
पुल न होने से परेशानी पर डीएम टिहरी की सफाई
डॉक्टर्स डे पर सीएम धामी ने दिया अहम संदेश