27 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ पुलिस की कार्रवाई, शराब के नशे में गाड़ी चला रहे 2 लोग गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस की कार्रवाई, शराब के नशे में गाड़ी चला रहे 2 लोग गिरफ्तार

ट्रैफिक नियम तोड़ने एवं सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने पर कुल 135 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई ।सड़क हादसों की रोकथाम एवं यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं श्री के0एस0 रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में—

कोतवाली गंगोलीहाट क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान अपर उ0नि0 मो0 आकिल सिद्दकी मय टीम द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक किशन दत्त पंत पुत्र हंसा दत्त पंत निवासी पाली पोखरी गंगोलीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।

See also  सीएम धामी ने फिर कही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात

• थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 सुप्रीया नेगी मय पुलिस टीम द्वारा जाजरदेवील क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालक वीर बहादुर चन्द पुत्र रामी चन्द निवासी भुलागॉव जाजरदेवल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 135 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।