30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

‘जहरीली’ गर्लफ्रेंड…सपेरा, सांप और सनसनीखेज कांड!

‘जहरीली’ गर्लफ्रेंड…सपेरा, सांप और सनसनीखेज कांड!

हल्द्वानी में एक्स गर्लफ्रेंड ने एक्स बॉयफ्रेंड की जहरीले अंदाज में हत्या करा दी। हत्या की ये वारदात हैरान भी कर रही है लोग अंदर से हिल गए हैं। व्यापारी अंकित चौहान हत्याकांड के मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राज्य के अंदर पहला इस तरह का मर्डर केस है जिसमें सांप से कटवा कर किसी की हत्या करवाई गई है इस हत्याकांड में एक महिला समेत पांच लोग शामिल हैं महिला का नाम डाली उर्फ माही है जिसने पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस का दावा है कि माही ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अंकित के पैर में सांप से कटवा कर हत्या को अंजाम दिया, जिसमें एक सपेरे का इस्तेमाल किया गया जो अपने साथ सांप लेकर आया और अंकित के पैर में सांप से कटवाया पुलिस ने सपेरे रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल माही समेत चार लोग फरार चल रहे हैं जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है एसएससी पंकज भट्ट ने बताया मृतक अंकित चौहान का माही के साथ संबंध भी था, माही अंकित से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी लेकिन अंकित लगातार माही से मिल रहा था ऐसे में माही ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया और बाद में उसकी हत्या कर दी फिलहाल पुलिस बाकी अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए जुटी हुई है।

See also  डीएम पौड़ी ने महिला सशक्तिकरण पर की अहम बैठक