16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद, 190 गाड़ियों का किया चालान

पौड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद, 190 गाड़ियों का किया चालान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल में यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, तीन सवारी, ओवरलोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके व बिना लाईसेंस वाहन चलाने एवं वाहन में मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल 54 वाहन चालकों के (श्रीनगर-01, पौड़ी-06,यातायात कोटद्वार-16, कोतवाली कोटद्वार-09,लक्ष्मणझूला-15, कालागढ़-01,यातायात श्रीनगर-03 एवं लैन्सडाउन-03) तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 136 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गयी।

See also  पीआरएसआई के दूसरे दिन अहम चर्चा

पौड़ी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह स्वयं एवं दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।