वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में जनपद पौड़ी गढ़वाल में यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान के अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, तीन सवारी, ओवरलोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके व बिना लाईसेंस वाहन चलाने एवं वाहन में मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल 54 वाहन चालकों के (श्रीनगर-01, पौड़ी-06,यातायात कोटद्वार-16, कोतवाली कोटद्वार-09,लक्ष्मणझूला-15, कालागढ़-01,यातायात श्रीनगर-03 एवं लैन्सडाउन-03) तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 136 वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पौड़ी पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। यातायात नियमों का पालन न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह स्वयं एवं दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

More Stories
कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला
सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन