वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आगामी त्योहारी माहौल (दशहरा, दीपावली एवं अन्य पर्वों) में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा मुख्य बाजार, बस अड्डा, झंडा चौक एवं अन्य भीड़भाड़ वाले मार्गों से होते हुए पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इस विशेष गश्त ने जहाँ स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को और अधिक प्रबल किया, वहीं अराजक एवं असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि त्यौहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने, कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने या किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पौड़ी पुलिस की अपील है कि त्योहारी सीजन में शांति और भाईचारे का वातावरण बनाए रखें तथा यदि कहीं भी अराजकता या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पौड़ी पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि हर नागरिक निडर होकर अपने त्योहार मनाए — कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारा पुलिस बल पूर्णतः सतर्क एवं संकल्पित है।

More Stories
कांग्रेस ने धामी सरकार पर लगाया किसानों को धोखा देने का आरोप
गौचर मेले की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक
SARRA की बैठक में दिए अहम निर्देश