12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

श्रीनगर में पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक

श्रीनगर में पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल,कॉलेजों, गांवों में जाकर बच्चों व आमजन को नश,साइबर व यातायात सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

आज दिनांक 14.05.2025 को ANTF/साइबर सैल श्रीनगर टीम द्वारा प्रभारी ANTF श्री होशियार सिंह पंखोली के नेतृत्व में साइबर सैल श्रीनगर टीम द्वारा ITI कॉलेज श्रीनगर में जाकर कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों के मध्य एक जन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए उन्हें आधुनिक युग और नई तकनीकी क्षेत्रों में विकास के बारे में जानकारी रखने के साथ ही इससे होने वाले खतरों से भी सावधान रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम, वॉट्सएप, ट्विटर इत्यादि का प्रयोग करने के साथ ही इनके दुरुपयोग से बचाव व ऑनलाइन हो रही साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने, साइबर फ्रॉड व इससे बचने के तरीके, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति,नशे के दुष्प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई साथ ही नशे की लत जैसी बुरी आदतों से बचने व ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में सुरक्षा हेतु साइबर हेल्प लाइन न0- 1930, डायल-112, महिला हेल्प लाइन न0-1090 व चाइल्ड हेल्प लाइन न0-1098,डायल-112 के बारे में जानकारी देकर दी गयी।

See also  हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी

*पुलिस टीम*

1. निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ANTF प्रभारी

2. अपर उपनिरीक्ष निजाम अली- ciu

3. मुख्य आरक्षी मनोज कुमार

4. मुख्य आरक्षी जयप्रकाश

5. आरक्षी मुकेश आर्य