गतदिवस 12.06.2025 को दिन में एक बालक भीमबली क्षेत्र में अकेले घूमता हुआ पाया गया जो काफी थका हुआ व घबराया हुआ प्रतीत हो रहा था जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम टिंकू पुत्र शंकर निवासी कानपुर उत्तर प्रदेश (उम्र 09 वर्ष) बताया। जो कि केदारनाथ जाते समय अपने परिजनों से बिछड़ गया था। जिसे सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी भीमबली लाया गया और यात्रा पड़ाव की सभी चौकियो को अपने अपने स्तर से अनाउंसमेंट व परिजन के संबंध में पता करने हेतु भी अवगत कराया गया। जिसके फलस्वरूप चौकी प्रभारी भीमबली यशपाल सिंह रावत को श्री केदारनाथ से समय करीब रात्रि 08.30 बजे बालक के परिजन द्वारा कॉल कर बताया गया कि हमें श्री केदारनाथ में अनाउंसमेंट के जरिए पता चला कि हमारा छोटा भाई टिंकू भीमबली चौकी में है। जिसे हम भी तलाश करते करते श्री केदारनाथ आ गए, लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया।अनाउंसमेंट के जरिए हमें टिंकू के बारे मे पता चला है। बालक के परिजन द्वारा रात्रि के समय भीमबली आने में असमर्थता जताई गई तो उक्त बालक को चौकी भीमबली पुलिस द्वारा अपने साथ में रखा गया और खाना खिलाया गया।
आज दिनांक 13.06.2025 को उक्त बालक के परिजन/पड़ोसी भाई पुष्पेंद्र पाल पुत्र राकेशपाल निवासी जोरौली कानपुर शहर उत्तर प्रदेश श्री केदारनाथ से वापस भीमबली आए और अवगत कराया कि इस बालक टिंकू के माता पिता का करीब डेढ़ दो साल पहले देहांत हो गया था तथा टिंकू का एक बड़ा भाई है जो इसको अपने साथ में नही रखता है। मैं पड़ोसी होने के नाते इसका पालन पोषण अपने बच्चे की तरह ही करता हूं और अपने हरेक कार्य में सम्मिलित करता हूँ, और इसी प्रयोजन से यात्रा पर भी लाये थे। इस बालक को सकुशल पाकर परिजन द्वारा पुलिस टीम का कोटि कोटि धन्यवाद अदा किया गया व उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों को मिलेगी किसान सम्मान निधि, 2 अगस्त को पीएम जारी करेंगे 20वीं किश्त
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने संसद में मांगी उत्तराखंड के दूर दराज के क्षेत्रों में सोलर लाइट से जुड़ी जानकारी
केदारनाथ रूट पर भूस्खलन की वजह से 2-3 दिन के लिए यात्रा स्थगित