श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर में ड्यूटी में तैनात आरक्षी रविन्द्र गिरी को एक लेडिज पर्स गिरा हुआ मिला, पुलिस जवान ने पर्स को उठाया तथा उक्त के सम्बन्ध में अपने साथ ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी अमित चौधरी, मुख्य आरक्षी गोविन्द बिष्ट को अवगत कराया, तदोपरान्त सभी के द्वारा पर्स की स्वामिनी की ढूंढखोज आरम्भ की गयी, पर्स की स्वामिनी की खोज के लिए उनके द्वारा आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके पश्चात उन्होनें पर्स की जांच की तो उक्त पर्स में ₹ 13600 की नगदी, आधार कार्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे पर्स में रखे कागजातों से उक्त पर्स अनीता चौहान पत्नी अन्वीर, निवासी ग्राम नाड़, जिला उत्तरकाशी श्रद्धालु का होना पाया गया।
खोया पाया केन्द्र से पीए सिस्टम से बार-बार अनाउंसमेंट कराने के बाद श्रद्धालु अनीता चौहान अपने पर्स की खोज में खोया-पाया केन्द्र पहुंची तथा पुलिस ने उक्त श्रद्धालु से पर्स की पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आवश्यक जांच पड़ताल के बाद उन्हें उनका पर्स सौप दिया, पर्स वापस मिलने पर श्रद्धालु ने पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा उनके कार्य की सराहना की।
More Stories
393 वें दिन भी जारी रहा नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन
उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में आए किसान सम्मान निधि के रुपये
1994 गोलीकांड मामले में सूर्यकांत धस्माना से जुड़े केस पर सुनवाई