11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ रूट पर परिजनों से बिछड़ी महिला को पुलिस ने सकुशल मिलाया

केदारनाथ रूट पर परिजनों से बिछड़ी महिला को पुलिस ने सकुशल मिलाया

शहडोल मध्य प्रदेश से अपने परिजनों के साथ श्री केदारनाथ धाम आयी श्रद्धालु सम्पतिया अहिरवार जो श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने के उपरान्त वापस लौटते समय मार्ग में काफी भीड़-भाड़ होने के कारण यात्रामार्ग भीमबली से अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी, अपने परिजनों की काफी- ढूढ़खोज किये जाने पर भी वह अपने परिजनों से नहीं मिल पायी वहीं दूसरी तरफ परिजन भी बदहवास परेशान होकर इनको ढूढ़ते रहे, जब परिजन गौरीकुण्ड पहुंचे तो उनके द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान सूरज को अपनी समस्या बतायी गयी, पुलिस जवान सूरज द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से श्रद्धालु सम्पतिया अहरवार से सम्पर्क किया गया, जिनके द्वारा बताया गया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तथा वो बिल्कुल भी पैदल नहीं चल पा रही हैं, पुलिस जवान द्वारा तत्काल चौकी भीमबली से सम्पर्क कर उक्त श्रद्धालु के गौरीकुण्ड तक आने के लिये कण्डी की व्यवस्था की गयी, कण्डी वाले व्यक्ति द्वारा श्रद्दालु को सकुशल भीमबली से गौरीकुण्ड पहुंचाया गया। जिस पर परिजनों तथा श्रद्धालु द्वारा पुलिस जवान सूरज का ह्दय से आभार से व्यक्त किया गया।

See also  पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान