14 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

करन माहरा के बयान पर सियासी बवाल, उठे क्या सवाल?

करन माहरा के बयान पर सियासी बवाल, उठे क्या सवाल?

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के एक बयान पर मचे बवाल के बाद वार पलटवार का दौर जारी है। बीजेपी ने माहरा पर गढ़वालियों के अपमान का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने भी जमकर प्रहार किया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर सोची समझी साज़िश के तहत माहरा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि अपनी जमीन खिसकती देख बीजेपी पर ओछी राजनीति पर उतर आई है इसीलिए समाज को बांटने और माहौल खराब करने की नीयत से बेतुकी बातें की जा रही हैं।

करन माहरा ने भी वीडियो वायरल किए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। माहरा के मुताबिक बीजेपी बिना सिर पैर की बातें कर रही है क्योंकि सत्ताधारी दल के सभी नेता घबराए हुए हैं।

 

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। अमरजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की 17 जुलाई से प्रारंभ हुई “स्वाभिमान न्याय यात्रा” के 22 जुलाई समापन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी के बयान को भाजपा ने तोड़ मरोड़ कर अपनी आदत अनुसार अपने आई.टी सेल के माध्यम से दुष्प्रचार प्रसार करने का कार्य किया है भाजपा की सदैव ही तुष्टीकरण की नीति रही है, उसी को आगे बढ़ाते हुए अब उत्तराखंड में भी क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने हेतु माननीय कांग्रेस अध्यक्ष जी के 15 मिनट के भाषण में से 5 सेकंड के वीडियो के हिस्से को एडिट कर जनता के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की मंशा से जारी किया गया है, जिसकी घोर निंदा की जानी चाहिए, हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता जागरूक है और वे भाजपा के किसी बहकावे में आने वाले नहीं है।

See also  उत्तराखंड के CHO का देहरादून में सम्मेलन स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत हुए शामिल

अमरजीत सिंह ने ये भी कहा कि आज उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो के इन हिस्सों से स्पष्ट होता है कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य कोटद्वार के सभागार में मौजूद सैकड़ों क्षेत्रवासियों के समक्ष पौड़ी लोकसभा के लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए मजबूती से रखा और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र की महान विभूतियों को याद किया उसी परिपेक्ष में लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित करते हुए अपना पूरा भाषण दिया है जिससे भाजपा पूरी तरह से बौखलाई, डरी और सहमी हुई है। भाजपा अपनी विफलताओं, क्षेत्रीय मुद्दों से और विशेषकर अंकिता भंडारी हत्याकांड व उसमें शामिल भाजपा के नेताओं तथा वीआईपी के नाम बताने से बचने के लिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के ओछे हथकंडे अपना रही है, हमारा प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि अपने विवेक का प्रयोग करें और भाजपा की टूलकिट का हिस्सा ना बने और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पूर्व आप माननीय अध्यक्ष करन माहरा जी का वीडियो पूरा अवश्य सुने जिसका लिंक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के @INCuttarakhand फेसबुक पेज और माननीय प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी के व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।

अमरजीत सिंह ने तंज कसते हुए कहा संभव है कि इस पूरे बयान को सुनने के बाद भाजपा की कुत्सित मानसिकता वाली ट्रोल आर्मी को भी शायद सद्बुद्धि मिले और सच का ज्ञान प्राप्त हो, ऐसी कामना करते हैं।

See also  होली मिलन समारोह में सीएम धामी

वहीं कांग्रेस आईटी सेल ने भी बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की सोशल मीडिया पीएम ने एक लिंक भी शेयर किया है जिसके जरिए बीजेपी को बेनकाब करने का दावा किया है। कांग्रेस सोशल मीडिया विंग ने कुछ सवाल भी पूछे हैं

https://fb.watch/m0P5PsPt8A/?mibextid=6aamW6

भाजपा IT सेल लगातार अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

13 मिनट के वीडियो से 2 सेकंड की लाइन निकालकर चलाना भाजपा की ओछी मानसिकता को दिखाता है।

👉 अगर बीजेपी में दम है तो अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP के नाम का खुलासा क्यों नहीं करती है?

👉 अगर बीजेपी में दम है तो केदारनाथ में हुए करोड़ो के सोने के घोटाले की सच्चाई दुनिया को क्यों नहीं बताती है?

See also  सीएम आवास पर भव्य होली का आयोजन

सच्चाई ये है भाजपा के दिन अब लद गए हैं और जनता भाजपा के झूठ से तंग हो चुकी है। जनता भाजपा के भ्रष्टाचार और अवैध खनन से त्रस्त हो चुकी है।

कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर तो सवाल उठाए था रहे हैं और निशाना भी साधा जा रहा है मगर सबसे बड़ा संकट ये है कि कांग्रेस में ही कई नेता और कार्यकर्ता ऐसे हैं जो करन माहरा के वायरल वीडियो को ना सिर्फ शेयर कर रहे हैं बल्कि करन माहरा से ही सवाल भी पूछ रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति गर्माने के पूरे आसार हैं। अब सवाल है कि वायरल वीडियो पर घर के भीतर उठे तूफान को पार्टी कैसे शांत करेगी और कांग्रेस के जो लोग एक मुहिम की तरह माहरा के वीडियो को वायरल कर रहे हैं या अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पर निशाना साधा रहे हैं उनके खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं?