उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के एक बयान पर मचे बवाल के बाद वार पलटवार का दौर जारी है। बीजेपी ने माहरा पर गढ़वालियों के अपमान का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने भी जमकर प्रहार किया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर सोची समझी साज़िश के तहत माहरा के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि अपनी जमीन खिसकती देख बीजेपी पर ओछी राजनीति पर उतर आई है इसीलिए समाज को बांटने और माहौल खराब करने की नीयत से बेतुकी बातें की जा रही हैं।
करन माहरा ने भी वीडियो वायरल किए जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। माहरा के मुताबिक बीजेपी बिना सिर पैर की बातें कर रही है क्योंकि सत्ताधारी दल के सभी नेता घबराए हुए हैं।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। अमरजीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की 17 जुलाई से प्रारंभ हुई “स्वाभिमान न्याय यात्रा” के 22 जुलाई समापन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा जी के बयान को भाजपा ने तोड़ मरोड़ कर अपनी आदत अनुसार अपने आई.टी सेल के माध्यम से दुष्प्रचार प्रसार करने का कार्य किया है भाजपा की सदैव ही तुष्टीकरण की नीति रही है, उसी को आगे बढ़ाते हुए अब उत्तराखंड में भी क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने हेतु माननीय कांग्रेस अध्यक्ष जी के 15 मिनट के भाषण में से 5 सेकंड के वीडियो के हिस्से को एडिट कर जनता के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने की मंशा से जारी किया गया है, जिसकी घोर निंदा की जानी चाहिए, हमें पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता जागरूक है और वे भाजपा के किसी बहकावे में आने वाले नहीं है।
अमरजीत सिंह ने ये भी कहा कि आज उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो के इन हिस्सों से स्पष्ट होता है कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य कोटद्वार के सभागार में मौजूद सैकड़ों क्षेत्रवासियों के समक्ष पौड़ी लोकसभा के लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए मजबूती से रखा और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र की महान विभूतियों को याद किया उसी परिपेक्ष में लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित करते हुए अपना पूरा भाषण दिया है जिससे भाजपा पूरी तरह से बौखलाई, डरी और सहमी हुई है। भाजपा अपनी विफलताओं, क्षेत्रीय मुद्दों से और विशेषकर अंकिता भंडारी हत्याकांड व उसमें शामिल भाजपा के नेताओं तथा वीआईपी के नाम बताने से बचने के लिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के ओछे हथकंडे अपना रही है, हमारा प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि अपने विवेक का प्रयोग करें और भाजपा की टूलकिट का हिस्सा ना बने और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से पूर्व आप माननीय अध्यक्ष करन माहरा जी का वीडियो पूरा अवश्य सुने जिसका लिंक उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के @INCuttarakhand फेसबुक पेज और माननीय प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी के व्यक्तिगत फेसबुक पेज पर उपलब्ध है।
अमरजीत सिंह ने तंज कसते हुए कहा संभव है कि इस पूरे बयान को सुनने के बाद भाजपा की कुत्सित मानसिकता वाली ट्रोल आर्मी को भी शायद सद्बुद्धि मिले और सच का ज्ञान प्राप्त हो, ऐसी कामना करते हैं।
वहीं कांग्रेस आईटी सेल ने भी बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की सोशल मीडिया पीएम ने एक लिंक भी शेयर किया है जिसके जरिए बीजेपी को बेनकाब करने का दावा किया है। कांग्रेस सोशल मीडिया विंग ने कुछ सवाल भी पूछे हैं
https://fb.watch/m0P5PsPt8A/?mibextid=6aamW6
भाजपा IT सेल लगातार अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
13 मिनट के वीडियो से 2 सेकंड की लाइन निकालकर चलाना भाजपा की ओछी मानसिकता को दिखाता है।
👉 अगर बीजेपी में दम है तो अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP के नाम का खुलासा क्यों नहीं करती है?
👉 अगर बीजेपी में दम है तो केदारनाथ में हुए करोड़ो के सोने के घोटाले की सच्चाई दुनिया को क्यों नहीं बताती है?
सच्चाई ये है भाजपा के दिन अब लद गए हैं और जनता भाजपा के झूठ से तंग हो चुकी है। जनता भाजपा के भ्रष्टाचार और अवैध खनन से त्रस्त हो चुकी है।
कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर तो सवाल उठाए था रहे हैं और निशाना भी साधा जा रहा है मगर सबसे बड़ा संकट ये है कि कांग्रेस में ही कई नेता और कार्यकर्ता ऐसे हैं जो करन माहरा के वायरल वीडियो को ना सिर्फ शेयर कर रहे हैं बल्कि करन माहरा से ही सवाल भी पूछ रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति गर्माने के पूरे आसार हैं। अब सवाल है कि वायरल वीडियो पर घर के भीतर उठे तूफान को पार्टी कैसे शांत करेगी और कांग्रेस के जो लोग एक मुहिम की तरह माहरा के वीडियो को वायरल कर रहे हैं या अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष पर निशाना साधा रहे हैं उनके खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं?
More Stories
होली के दिन भी जारी रहा आंदोलन
बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने बनाया नया प्लान
माणा हादसे में जान गंवाने वाले अनिल के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय सरकार से की आर्थिक सहायता देने की मांग