उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर करारा जवाब दिया है। सूर्यकांत धस्माना ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की तीन दिवसीय श्री केदारनाथ धाम यात्रा नितांत निजी आध्यात्मिक यात्रा है जिसे लेकर भाजपा में बौखलाहट और तिलमिलाहट औचित्यहीन है। धस्माना ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले दो दिनों में श्री केदारनाथ धाम की यात्रा में जिस प्रकार का मर्यादित आचरण किया है उससे भाजपा के नीचे से लेकर शीर्ष नेतृत्व को सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से धार्मिक स्थलों में आचरण करना चाहिए।
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि गर्भ गृह की पवित्रता केदार धाम की धार्मिक महत्ता बड़े से बड़े नेता से करोड़ों गुना ज्यादा है इसलिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उस मर्यादा का पालन करते हुए अभी तक कोई टिप्पणी चाहे वो राज्य के केंद्र के या पांच राज्यों के चुनावों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। गर्भ गृह में जलाभिषेक करते हुए या मंदिर के भीतर आरती करते हुए कोई फोटोग्राफी नहीं करवाई यह एक सच्चे श्रद्धालु के लक्षण हैं जो उन ओछे नेताओं के लिए अनुकरणीय हैं जो हर जगह कैमरामैन साथ ले कर चलते हैं।
बीजेपी सनातन की ठेकेदार नहीं- धस्माना
धस्माना ने कहा कि भाजपा के नाम सनातन धर्म का टेंडर नहीं खुला हुआ है कि उनके अलावा कोई धामों व मंदिरों के दर्शन नहीं कर सकता।
उन्होंने भाजपा नेताओं से धैर्य का परिचय देने व विवेकपूर्ण बयान देने का आग्रह करते हुए भगवान बद्री केदार से भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की।
More Stories
दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान
दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज
100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक