उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने आज नामांकन करा लिया है। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, धारचूला विधायक हरीश धामी, चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल सहित पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में अल्मोड़ा पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के चौघानपाटा में जनसभा भी की। समेत कई और कांग्रेस नेता मौजूद रहे। प्रदीप टम्टा ने दावा किया कि वो जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें पूरा समर्थन भी मिल रहा है। प्रदीप टम्टा ने अग्निवीर, बेरोजगारी, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को बड़ा मुद्दा बताया। पीसीसी चीफ करन माहरा ने कहा कि जनता पूरी तरह परिवर्तन का मन बना चुकी है और इस बार पांचों सीटों पर कांग्रेस को कामयाबी मिलेगी। करन माहरा ने पिछले 10 साल में बीजेपी सांसदों को काम काज पर भी सवाल उठाए।
प्रदीप टम्टा अल्मोड़ा सीट से 2009 में सांसद रह चुके हैं इसके अलावा 2016 से 2022 तक वो राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं। प्रदीप टम्टा की टक्कर अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा से हो रही है। अजय टम्टा 2009 में हारे थे जबकि 2014 और 2019 में उन्होंने प्रदीप टम्टा को हराया था। प्रदीप टम्टा का दावा है कि इस बार अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता कांग्रेस को प्रतिनिधित्व करने का मौका जरूर देगी।
More Stories
हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश
उत्तराखंड महिला कांग्रेस का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रोश, डबल इंजन सरकार पर सवाल
सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, अफसरों को दिया ये ऑर्डर