11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

प्रेम चंद अग्रवाल ने फिर खोया आपा, इतना अहंकार क्यों?

प्रेम चंद अग्रवाल ने फिर खोया आपा, इतना अहंकार क्यों?

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। आंदोलनकारियों का आरोप है कि मंत्री ने पहले तो मिलने से ही इनकार कर दिया था। काफी देर बाद मिलने को राजी हुए तो बैठक के दौरान ही गुस्सा दिखाने लगे। आंदोलनकारी मंच के मुताबिक सुबह 10-30 बजे प्रवर समिति के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के आवास यमुना कालोनी पहुंचकर प्रवर समिति की बैठक को दों माह आगे बढ़ाने पर नाराजगी व्यक्त करने और उनसे वार्ता हेतु इसे दो सप्ताह के अन्दर करने का दबाव बनाने हेतु अपनी बात उनके समक्ष रखना चाहते थे लेकिन वह अचानक गाड़ी लेकर अपने आवास से निकल गये।

मंत्री को आया गुस्सा

इस राज्य आंदोलनकारी नाराज होते हुये स्टाफ से मिले तो पता लगा कि मेक्स अस्पताल गये हैं दांत दर्द को लेकर स्टाफ द्वारा थोड़ा इंतजार करने को कहा कि मंत्री जी आ रहे हैं परन्तु एक घण्टे के बाद ज्यों ही मंत्री जी आये तो संदेश भिजवाया कि उनके PRO से बात कर लें उस पर सभी राज्य आंदोलनकारी नाराज होकर बाहर आये और नारेबाजी करने लगे प्रवर समिति तिथि बढ़ाने का खेल बन्द करो , उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों कि उपेक्षा करना बन्द करो , उत्तराखण्ड सरकार होश में आओ , प्रवर समिति के अध्यक्ष होश में आओ के नारे सुनकर तत्काल अध्यक्ष द्वारा पुनः वार्ता हेतु बुलाया और

उन्होंने पहले नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि मैं बात करने कि स्तिथि मैं नहीं हूँ और तुम नारेबाजी कर रहे हो इस पर दोनों ओर से गर्मागर्मी हुई परन्तु दोनों ओर से सौहार्दपूर्ण तरीके से वार्ता हुई और राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपनी बात रखने को कहा इस पर अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि आप दो महीने की बजाय इसे दो हफ्ते कें भीतर बैठक बुलाने की पहल करें ताकि भर्ती कलेण्डर का लाभ राज्य आंदोलनकारियों को मिल पाए। इस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने अग्रवाल जी को बताया कि हम पिछले 10-वर्षों से इस क्षैतिज आरक्षण कि पुनर्बहाली हेतु संघर्षरत है लेकिन परिणाम दूर दूर होता जा रहा है साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि शिष्टमण्डल अभी विधानसभा अध्यक्ष से भी मिलकर आ रह हैं उन्होंने कहा कि तिथि प्रवर समिति के सुझाव पर बढ़ाई गईं मेरे द्वारा कुछ नहीं किया गया जैसे ही समिति पास करेगी हम तत्काल सत्र बुला सकते हैं।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हमारे द्वारा  मुख्यमंत्री को इसी परिपेक्ष में ज्ञापन मेल कर दिया गया है और एक प्रति उनके कार्यालय मेँ व्यक्तिगत रूप से भी दी जाएगा उन्होंने कहा कि इसके बाद भी प्रवर समिति यदि पुनः हीलाहवाली करेगी तो हमें मजबूर होकर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष विरोध दर्ज किया जायेगा।

आज शिष्टमण्डल में मुख्य रूप से जगमोहन सिंह नेगी , केशव उनियाल , प्रदीप कुकरेती , अरुणा थपलियाल , विजय बलूनी , विनोद असवाल , गणेश शाह , राकेश बछेती , गिरी राज उनियाल , महेश कुमार , गौरव खंडूड़ी , सुमित थापा (बंटी) , नवीन राणा , विरेन्द्र सिंह , सुशील कुमार , मनोज उनियाल (गोल्डी) आदि रहे।