15 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम मोदी के देहरादून दौरे की तैयारी तेज

पीएम मोदी के देहरादून दौरे की तैयारी तेज

राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। ये पहला अवसर है, जब देश के प्रधानमंत्री ऐसे महत्वपूर्ण आयोजन में राज्यवासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखंड भ्रमण के दृष्टिगत आज आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी अधिकारियों द्वारा इस महत्वपूर्ण आयोजन को व्यवस्थित ढंग से आयोजित किये जाने के लिये हर प्रकार की व्यवस्था समय से पहले पूर्ण किये जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

See also  चमोली के गोविंदघाट रेंज के जंगलों में आग

आयुक्त गढ़वाल द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी विभागीय उच्चाधिकारियों को इस आयोजन को यादगार बनाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।

आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड़ से लगाव किसी से छिपा नहीं है। उत्तराखण्ड़ के विकास हेतु प्रधानमंत्री जी का दृष्टिकोण भी जग जाहिर है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति निश्चित रूप से राज्य एवं राज्यवासियों के लिए सम्मान की बात है।