खेल महाकुम्भ-2025 के अन्तर्गत दिसम्बर माह क़े आगामी दिनों में जनपद में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खेलों के सफलता पूर्वक आयोजन कराने हेतु जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक आयोजित हुई। डीएम ने कहा कि न्याय पंचायत, विधानसभा स्तर व संसदीय क्षेत्र स्तर के सभी संयोजक खेल समितियों के साथ शीघ्र बैठक कर खेल मैदान चिन्हित करते हुए तिथिवार रोस्टर बनाकर सभी खेल मैदानों में सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे तिथिवार खेल मैदानों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। जिलाधिकारी ने सभी स्तर पर गठित खेल समितियों को निर्धारित समयानुसार खेलों का आयोजन कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा सभी स्तरों पर खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ व दिवसों पर जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाए। उन्होंने खेल महाकुम्भ का क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों को पोस्टर, वैनर व सोशल मीडिया के माध्यमों से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक बच्चें विभिन्न आयु वर्ग के खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकें। उन्होंने सम्बन्धितों को पूर्ण व्यवस्थाओं के साथ ही पर्याप्त तकनीकि स्टाफ, निर्णायकों की तैनाती करने के साथ ही पारदर्शिता से निष्पक्ष खेल प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विभिन्न स्तर पर जलपान, अल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी तथा जनपद स्तर पर खिलाड़ियों के लिए शुद्ध व ताजा भोजन, पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण कराकर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये।
जिला युवा कल्याण अधिकारी जगदीश नेगी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रा.र. दल विभाग द्वारा खेल, शिक्षा विभाग के सहयोग से खेल महाकुम्भ2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांगों को खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करना है। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ में तीनों स्तरों स्तरों पर अंडर-14 में 11 से 14 वर्ष व अंडर-19 में 15 से 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे, जबकि दिव्यांग वर्ग प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ में न्याय पंचायत स्तर पर 04 खेल कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, मुर्गा झपट, पिट्टू व विधानसभा क्षेत्र विधायक चौम्पियनशिप ट्रॉफी में 06 खेल आयोजित होगें जिसमे कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, मुर्गा झपट, बॉलीवाल, पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित होगें तथा संसदीय क्षेत्र सांसद चौम्पियनशिप ट्रॉफी में ।। खेल कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, मुर्गा झपट, बॉलीवाल, पिट्ट, मलखम्ब, रस्सा कसी, कंचा, फुटवाल, बैडमिंटन प्रतियोगिताए आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ ही नकद पुरस्कार डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का पंजीकरण ऑफ लाईन के साथ ही ऑनलाईन के माध्यम से किया जा रहा है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस.एस. नबियाल,शिक्षा अधिकारी बेसिक तरुण पंत, प्रभारी जिला क्रीडा अधिकारी प्रताप सिंह, खेल समन्वयक शिक्षा, lsm कॉलेज, पंचायत, सूचना विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,ब्यायाम प्रशिक्षक, निकाय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

More Stories
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि
PRSI के अधिवेशन में तमाम सार्थक पहलुओं पर चर्चा