अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दूसरे दिन प्रमुख सचिव नियोजन विभाग डॉ0 आर मीनाक्षी सुंदरम तथा जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने लो.नि.वि कार्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया, बता दें कि चिकित्सा विभाग की मांग पर जिला चिकित्सालय परिसर में विस्तारीकरण व पार्किंग निर्माण किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रांतीय लोक निर्माण खण्ड लोनिवि कार्यालय परिसर का स्थलीय निरीक्षण स्वास्थ्य विभाग व कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पूर्व में भी किया गया था, जिस हेतु आज जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय परिसर में विस्तारीकरण व भूतल में पार्किंग निर्माण किये जाने की संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने हेतु उक्त परिसर का मैप के माध्यम से प्रमुख सचिव नियोजन से कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
तत्पश्चात डॉ0 सुंदरम एवं जिलाधिकारी द्वारा जिला सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों से बैठक कर वित्तीय वर्ष 2024-25 जिला योजना व्यय प्रगति की समीक्षा की तथा विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव डॉ. सुंदरम को सुशासन पोर्टल के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा की सुशासन पोर्टल न केवल राज्य का प्रथम बल्कि देश में इस प्रकार का एकमात्र पोर्टल है जिससे जनपद के समस्त विभागों के मध्य जानकारियां साझा कर समन्वय स्थापित हो सकता है, उन्होंने इस पोर्टल का विवरण देते हुए कहा कि यह सीएम हेल्पलाइन पोर्टल व सुशासन पोर्टल दो पोर्टलों को मिलकर विकसित किया गया है, सुशासन पोर्टल के माध्यम से आम जनता की शिकायतों को पंजीकृत किया जाता है तथा उस पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई कर शिकायतों का निस्तारण किया जाता है इस पोर्टल पर ग्राम स्तर, पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर तथा जिला स्तर पर संचालित योजनाओं की पूर्ण जानकारी का डाटा अंकित किया जा रहा है जिससे अधिकारियों एवं विभागों के मध्य शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारियां साझा होंगी एवं विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्यो की प्लानिंग एवं मॉनिटरिंग सुगम होगी। तत्पश्चात डॉ० सुंदरम ने जल संस्थान से शहर में सीवरेज निस्तारण पर चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद के एस्पायरिंग ब्लॉक के बारे में भी जानकारी ली, जिसमें जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद द्वारा बताया गया कि जनपद में एक एस्पायरिंग ब्लॉक धारचूला है जिसको जिला योजना से 30% की राशि दी जाती है, जिस पर डॉ सुंदरम द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय सतत विकास लक्ष्यों (SDG indicator) के अनुरूप लाइवलीहुड, इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा सोशल सेक्टर के तहत विकास कार्यों को कंपेयर कर एक प्लान तैयार कर राज्य स्तर पर भेजा जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण हेतु डॉ सुंदरम के साथ चर्चा कर सुझाव दिया गया कि जिला चिकित्सालय व महिला चिकित्सालय को देहरादून स्थित कोरोनेशन अस्पताल की तर्ज पर एकीकृत कर हाईटेक बनाया जा सकता है, उन्होंने जनपद में डॉक्टर की संख्या पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी भी ली गई। जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों में जिलास्तरीय अधिकारियों के पद रिक्त होने पर चिंता जताते हुए डॉ० सुंदरम से चर्चा की और जल्द से जल्द पूर्ति करे पर सहयोग मांगा। भ्रमण के अंत में डॉ० सुंदरम के देहरादून प्रस्थान करने से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उन्हें नैनी सैनी एयरपोर्ट पर जाकर सादर धन्यवाद देकर विदाई दी गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जयराज नबियाल, अधिशाषी अभियंता लोनिवि विवेक सक्सेना, तहसीलदार विजय गोस्वामी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
संदीप चमोली ने साधा विधायक उमेश कुमार पर निशाना
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली रिहाई
फिट इंडिया अभियान को धरातल पर उतारने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार