8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में कोच नियुक्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू

पौड़ी में कोच नियुक्त करने के लिए प्रक्रिया शुरू

जनपद पौड़ी गढ़वाल में खेल प्रतिभाओं को नयी दिशा देने और उनका कौशल निखारने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशों पर जिला खेल कार्यालय द्वारा कॉन्ट्रैक्ट खेल प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। पूर्व में चयनित प्रशिक्षकों की अन्य स्थानों पर तैनाती हो जाने के कारण अब यह अवसर योग्य और नए प्रशिक्षकों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस पहल के अंतर्गत पौड़ी के कण्डोलिया इंडोर स्टेडियम के लिए बैडमिंटन, कण्डोलिया मैदान के लिए क्रिकेट, श्रीनगर के श्रीकोट गंगनाली स्टेडियम के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल और क्रिकेट तथा कोटद्वार के स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए टेबल टेनिस प्रशिक्षकों का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षकों की नियुक्ति से जिले के खिलाड़ियों को तकनीकी मार्गदर्शन और पेशेवर प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

See also  सीएम धामी ने पंतनगर में किया कृषक सम्मेलन का उद्घाटन

जिलाधिकारी ने कहा कि पौड़ी जनपद में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें उचित अवसर और सही मार्गदर्शन देने की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों का यह चयन स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पौड़ी जनपद से निकलने वाले खिलाड़ी उत्तराखण्ड की खेल पहचान को नई ऊँचाई प्रदान करें।

जिला खेल अधिकारी जयबीर रावत ने कहा कि यह पहल केवल खिलाड़ियों को पेशेवर प्रशिक्षण देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिले में खेल संस्कृति को और मजबूत बनाने तथा युवाओं के भविष्य को नयी दिशा देने का भी एक सशक्त प्रयास है।