17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस की फर्जी वेबसाइट पर सवाल

कांग्रेस की फर्जी वेबसाइट पर सवाल

सोशल मीडिया पर एक्टिव सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन को अवगत कराया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के नाम से “भारतीय यूजर्स के लिए ₹239 रुपए का 28 दिन वाला फ्री रिचार्ज के नाम से संदेश प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है” साथ ही एक वेबसाइट का लिंक (http://offerraj.in/CongressiRecharge) भी दिया जा रहा है जिसको क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।

उत्तराखंड कांग्रेस इस प्रकार के फर्जी लिंक का पुरजोर का खंडन करती है, इस संदेश से ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। हमारा मानना है कि यह लिंक अपने आप में एक वायरस है और 2024 चुनाव के मध्य नजर यह भ्रामक संदेश है, इस लिंक को दबाने से आपका फोन अथवा कंप्यूटर हैक हो सकता है और आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है साथ ही आपका बैंक एप्लीकेशन हैक होने की भी संभावना है, ऐसे में आप सभी से निवेदन है कि सतर्क रहें किसी के बहकावे में ना आए और ऐसे किसी लिंक को ना दबाएं, ना ही ऐसे किसी प्रलोभन में आए, हमारा पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि इस प्रकार की वेबसाइट को तुरंत ब्लॉक कराया जाए जिससे कि आमजन का किसी भी प्रकार से होने वाले नुकसान से समय रहते बचाया जा सके।

See also  सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी