11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राजा प्रणव चैंपियन ने बढ़ा दी विरोधियों की धड़कन, मंगलौर से लड़ेंगे इलेक्शन!

राजा प्रणव चैंपियन ने बढ़ा दी विरोधियों की धड़कन, मंगलौर से लड़ेंगे इलेक्शन!

उत्तराखंड बीजेपी के सीनियर नेता और 4 बार विधायक रहे राजा प्रणव सिंह चैंपियन ने हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। चैंपियन ने साफ किया है कि वो उपचुनाव लड़ेंगे भी और जीतकर भी आएंगे।

चैंपियन ने कहा कि मंगलौर में सर्वसमाज का वोट उन्हें जरूर मिलेगा। मंगलौर में 60 हजार मुसलमान मतदाता होने के सवाल पर भी चैंपियन ने कहा कि वो चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं और हिंदू, मुस्लिम सबका दिल जीतकर बीजेपी की झोली में पहली बार मंगलौर सीट डालेंगे।

राजा प्रणव चैंपियन 2002, 2007,2012 और 2017 में उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य रहे हैं। पहले वो लंडौरा से विधायक रहे बाद में परिसीमन के बाद लंडौरा सीट का नाम खानपुर हुआ तो चैंपियन ने वहां से भी जीत हासिल की।

See also  भाषण में पीएम ने किया गढ़वाली और कुमाऊंनी का इस्तेमाल

मंगलौर का सियासी मिज़ाज

मंगलौर विधानसभा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर अब तक हुए 5 विधानसभा चुनाव में 4 बार बीएसपी और 1 बार कांग्रेस जीती है। यानी यहां बीजेपी का खाता अब तक नहीं खुला है। 2002 और 2007 में काजी निजामुद्दीन बीएसपी के टिकट पर विधायक बने, 2012 में सरवत करीम अंसारी ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे। उसके बाद 2017 में कांग्रेस से काजी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की जबकि 2022 में एक बार फिर बीएसपी के सरवत करीम अंसारी को कामयाबी मिली, मगर अब अंसारी के निधन के बाद उपचुनाव की हलचल बढ़ने लगी है और राजा चैंपियन ने ताल ठोक कर सियासी तापमान बढ़ा दिया है। साथ ही बीजेपी के लिए भी इस सीट पर अपना खाता खोलने का मौका है।