28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजेश्वर पैन्यूली ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजेश्वर पैन्यूली ने भारतीय सेना को किया सैल्यूट

पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त करने की भारत की तीनों सेना की संयुक्त कार्रवाई पर देश भर में लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस सर्जिकल ऑपरेशन ने आतंक के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और देश भर में एकजुटता की लहर दौड़ा दी। लोगों द्वारा सेना की इस कार्रवाई को दिल खोलकर सराहा जा रहा है। आतंकियों के हमले से देश वासियों पर जो जख्म बने थे, रात की सैन्य कार्रवाई ने उस पर मरहम लगाने का काम किया है। बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ सह-संयोजक एवम प्रवक्ता पैनिलिस्ट उत्तराखण्ड सीए राजेश्वर पैन्यूली ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा-ये देश के लिए गर्व का पल है।  उन्होंने कहा, भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। कहा कि भारत पूरे विश्व को शांति का संदेश देता आया है। परंतु आतंकवाद का बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जिसने भी हमारी संप्रभुता को ललकारा है, हमने उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं जनता की समस्याएं

राजेश्वर पैन्यूली ने कहा देश के जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाते हुए आपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। जहां-जहां से आतंक जन्म लेता था और पनपता था, उस कोख को ही बर्बाद किया है। हमारी सेनाओं को दिल से धन्यवाद और सलाम।