4 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से 47 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से 47 लाख रुपये की ठगी, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड बीजेपी की सीनियर लीडर और खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवयानी सिंह से करीब 47 लाख रुपये की ठगी की गई है। इसी मामले पर रानी देवयानी सिंह ने देहरादून के डालनवाला  थाने में मचकदमा दर्ज कराया है। देवयानी सिंह ने अपनी तहरीर में बताया का निवेश के नाम पर झांसा देकर 47 लाख रुपये हड़प लिए गए। देवयानी को मुनाफा मिलना तो दूर मूल रकम भी वापस नहीं मिल पाई। इस मामले में देवयानी की तहरीर पर डालनवाला थाने में पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

See also  सीएम धामी ने किया मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना का उद्घाटन

देवयानी सिंह का आरोप है कि आरोपियों ने निवेश का झांसा देकर 47 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो उन्हें कोई लाभ मिला और न ही उनकी मूल राशि वापस की गई। इतना ही नहीं, उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ कागजात भी तैयार किए गए हैं। जिससे भविष्य कुछ बड़ी साजिश भी उनके खिलाफ की जा सकती है।

रानी देवयानी सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी रकम की वापसी के लिए आरोपियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन उन्हें टाला जाता रहा। बताया जा रहा है कि आरोपी सन्नी अग्रवाल के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में नागरिकों को सलाह है कि वह मोटे लाभ के झांसे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को महफूज रखें।