गूंज सामाजिक संस्था द्वारा देहरादून के राजेश्वर नगर फेज 1 सहस्त्रधारा रोड स्थित गौतम बुद्ध पार्क में दशहरे का आयोजन किया गया संस्था के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र सिंह आनंद ने रावण के पुतले को आग के हवाले कर अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि दशहरे का पर्व अधर्म और अहंकार का नाश करने का संदेश देता है एवं हम सबको यही बात अपने मन मस्तिष्क में बैठानी चाहिए क्योंकि हमारे अंदर भी किसी न किसी रूप में रावण रूपी अहंकार विद्यमान रहता है उन्होंने कहा इसका नाश करने का सबसे अच्छा तरीका प्रभु श्रीराम की शरण है । उन्होंने कहा कि हम सबको श्री राम द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए जिससे हमारे मन में बैर भावना, अहंकार, ऊँच नीच अधर्म ना पनप सके।
उन्होंने आगे कहा कि इस वक्त भी समाज में कई प्रकार की बुराइयां पनप रही हैं जिनको समाप्त करने के लिए हमें धर्म के रास्ते पर चलते हुए बिना हिंसा किये इन बुराइयों को समाप्त करना है ।
इस मौके पर श्रीराम प्रभु के जयकारों का जय घोष होता रहा एवं धू धू कर रावण का दहन हुआ इस मौके पर भारत भूषण, हर्षित रस्तोगी, नवीन सिंह चौहान, उदयवीर,हरविंदर सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया
दलाई लामा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
बीजेपी ने जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन