26 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मनरेगा कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू

मनरेगा कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड में मनरेगा श्रमिकों के पंजीकरण का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को केंद्र में रखते हुए कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीकरण से मनरेगा श्रमिकों को उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड की समस्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से राज्य सरकार भी समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए, उन्हें हर तरह से सक्षम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।

See also  राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, देहरादून बीजेपी दफ्तर में जश्न

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के तहत 16.3 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं, जिसमें से 9.5 लाख श्रमिक एक्टिव हैं। वर्ष में न्यूनतम 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अब उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या 5.35 लाख है।

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में जहां श्रमिकों का कल्याण हो, वहीं उद्योगों और निवेशकों को भी प्रोत्साहन दिया जाए। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में सकारात्मक वातावरण बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अकेला खनन क्षेत्र लाखों लोगों को कई तरह से रोजगार देता है, पहले खनन को लेकर नकारात्मक धारणा रहती थी, लेकिन सरकार ने पारदर्शी नीतियों से इस धारणा को तोड़ने का काम किया है। यही कारण है कि पहले खनन राजस्व सिर्फ ₹400 करोड़ का था जो अब बढ़कर ₹1200 करोड़ पहुंच गया है। खनन क्षेत्र में किए गए सुधारों को देखते हुए केंद्र सरकार भी राज्य को ₹200 करोड़ की सहायता प्रदान कर चुकी है।

See also  चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य शुरू करने वाले भुवन सिंह कठायत लापता

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री Ease of Doing Business पर विशेष जोर देते हैं, इसी क्रम में सरकार उद्योगों के लिए Single Window System जैसी सुविधा दे रही है। सरकार का प्रयास है कि निवेशकों को अनावश्यक औपचारिकताओं में ना उलझाया जाए।

सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी ने बताया कि श्रम विभाग और ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस योजना को संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में श्रमिकों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा रहा है, अब विकास खण्ड स्तर पर मनरेगा श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा।

See also  नेशनल टैलेंट हंट को लेकर कांग्रेस ने उत्तराखंड में तेज की कवायद

श्रमायुक्त पीसी दुम्का ने कहा कि अब मनरेगा श्रमिक, बोर्ड में पंजीकृत अन्य श्रमिकों की तरह स्वास्थ्य सहायता, दो बच्चों की शिक्षा, दो बेटियों की शादी और श्रमिक की मृत्यु पर मिलने वाली सहायता के साथ ही अन्य योजनाओं के लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।