कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एकबार फिर पहाड़ी लुक में नज़र आईं। पहाड़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए मंत्री कोई मौका नहीं छोड़तीं इस बार पिथौरागढ़ के मोस्टामानू मेले में मंत्री रेखा आर्य पहाड़ी ड्रेस में सजी नहीं नज़र आईं। मंत्री के इस लुक की सभी चर्चा कर रहे हैं और जमकर तारीफ भी हो रही है।
रेखा आर्य ने लिखा है
🥻 #म्यर_परिधान_म्यर_पहचाण_छू🥻
🙏🏻पिथौरागढ़ #कुम्भ मोस्टा मानू मेला🙏🏻
पिथौरागढ़ के #मोस्टामानू में आयोजित भव्य मेले महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया, जहां पर पारम्परिक रूप से स्थानीय महिलाओ ने भव्य स्वागत किया!
इस अवसर पर मोस्टामानू मंदिर पहुंचकर मोस्टामानू देवता के दर्शन के साथ ही देव डोली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया! कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया! साथ ही लोक कलाकारों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से मन मोहने पर विवश किया! निश्चित ही जिस प्रकार से कुंभ मेला प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह से पिथौरागढ़ का मोस्टामानू का यह दिव्य व भव्य मेला भी पिथौरागढ़ का कुंभ मेला ही है! अगर आज हम सबको अपनी संस्कृति को बचाना है तो ऐसे मेलो का आयोजन किया जाना बेहद आवश्यक है! यही पौराणिक मेले हमारी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन का काम करते हैं! यहां आकर यहां की संस्कृति से रूबरू होने का भी अवसर प्राप्त हुआ है जिसके लिए मैं समस्त आयोजकों का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हूं!
महिला आरक्षण बिल पर रेखा आर्य ने क्या कहा?
साथ ही केंद्र सरकार द्वारा नई संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पास होने पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व धन्यवाद जताया! हम सब के लिए यह एक ऐतिहासिक फैसला है और निश्चित ही आने वाले समय में महिलाओं की भागीदारी लोकसभा व राज्य विधानसभा में बढ़ेगी!
More Stories
सीएम धामी से मिलीं बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी
बापू की याद में होने वाले कार्यक्रम के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान
पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान जारी