धराली हर्षिल में आयी आपदा के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों की मदद कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य स्वयं घटना के बाद से प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं।
जिलाधिकारी धराली हर्षिल में बिजली, पानी, सड़क, नेटवर्क कनेक्टिविटी सहित सभी जरूरी व्यवस्थाओं का निरंतर जायजा ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों को तत्काल सहायता देने और उनका जीवन जल्द से जल्द पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ।
धराली-हर्षिल से लोगों को निकालने के लिए पिछले 6 दिनों से लगातार राहत बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। जिससे आपदा प्रभावितों को वहां से सुरक्षित निकालकर निरंतर उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित राहत शिविर में रखा गया है जहां उन्हें भोजन, पानी और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितों को सुरक्षित करना और उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और किसी भी जरूरत के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करें।
More Stories
एवरेस्ट फतह करने वाले वीरेंद्र सामंत ने की सीमा धामी से मुलाकात
मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
सीएम धामी ने ली आपदा राहत की समीक्षा बैठक