14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, देहरादून बीजेपी दफ्तर में जश्न

राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, देहरादून बीजेपी दफ्तर में जश्न

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के ऐतिहासिक क्षणों को जय उद्घोष एवं मिष्ठान वितरित के साथ मनाया गया। पीएम मोदी की मौजूदगी में श्री राम मंदिर निर्माण की पूर्णता से गदगद और भाव विभोर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर राम भजन गाकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बलबीर रोड स्थित कार्यालय में हुए इस जश्न के अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने आज के दिन को विश्व में सनातन का स्वर्णिम इतिहास लिखने वाला बताया। उन्होंने कहा, 400 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी 2024 को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर जनता के लिए खुल गया था। इसी क्रम में आज मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने के साथ मंदिर निर्माण ने पूर्णता को प्राप्त किया है। यह पल दुनिया भर के 140 करोड़ सनातनियों की तरह देवभूमिवासियों के लिए भी गौरवमयी और अविस्मरणीय है। अब श्री राम मंदिर की धर्मध्वजा, देश में राम राज की स्थापना की स्थापना का युगों युगों तक अहसास कराती रहेगी। साथ ही सनातन के दिव्य विचारों एवं संस्कारों के प्रसार से मानव कल्याण का संदेश संसार के कोने कोने तक पहुंचाती रहेगी।

See also  बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेस का मशाल जुलूस, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद