चमोली में 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी संदीप रावत और कर्णप्रयाग अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की। जबकि गौचर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह और ज्योतिर्मठ में कांग्रेस प्रत्याशी देवेश्वरी शाह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। वहीं नगर पंचायतों में पीपलकोटी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी, नंदानगर में कांग्रेस प्रत्याशी बीना देवी, नंदप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी सिंह रौतेला, गैरसैंण में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी, थराली में कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत और पोखरी में निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।
जिला निर्वाचन अधिकार संदीप तिवारी, निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, रिटर्निंग अधिकारी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। ठीक 8.00 बजे मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की गई। इसके बाद राउंड वाईज मतपेटियों की गणना संपन्न हुई और संबंधित निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों ने निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए। इसके साथ ही सभी निकायों में वार्ड सदस्यों के परिणाम भी घोषित किए गए। जनपद की सभी निकायों में मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
More Stories
उत्तराखंड में स्वच्छता को लेकर अहम निर्देश
जंगलों की आग से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा
एथलीट अश्विनी नपच्चा ने की राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीफ