16 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर चमोली में समीक्षा बैठक

नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर चमोली में समीक्षा बैठक

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित रेखीय विभागों को यात्रा से जुड़े निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रत्येक सप्ताह कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। कहा कि राजजात यात्रा के पड़ाव स्थलों पर पड़ाव अधिकारी एवं सहायक पड़ाव अधिकारी स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने प्रस्ताव तैयार करें और आवश्यक निर्माण कार्यों को समय पर प्रारम्भ कर दें।

See also  मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की बैठक

सीडीओ ने एसडीएम थराली को खाद्यान्न गोदामों के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा के दौरान खाद्य आपूर्ति की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि राजजात जैसी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि किसी भी प्रकार की कार्य डुप्लीकेसी न हो।मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम और बीडीओ को यात्रा पड़ावों पर चल रहे निर्माण कार्यों की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए, जिससे कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने यात्रा में आने वाले यात्रियों के पंजीकरण और ट्रैकिंग की व्यवस्था बनाने, आपदा जैसी स्थिति में भोजन, पेयजल और रेस्क्यू कार्यों के लिए भी योजना तैयार करने की बात कही। उन्होंने यात्रा पड़ावो पर संचार व्यवस्था को देखते हुए सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों से भी संवांद स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। यात्रा के निर्जन पड़ावों पर सामग्री ढुलान के लिए घोड़े खच्चर की व्यवस्था, यात्रा मार्ग से जुड़े वैकल्पिक पैदल और सड़क मार्गों का चयन, यात्रा मार्ग भी विद्यालयों की सूची तैयार करने, यात्रा के दौरान कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

See also  सीएम धामी ने चंपावत बाजार में निकाली जीएसटी जागरुकता रैली

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, जिला कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।