टनकपुर (चम्पावत) में पेयजल, सिंचाई, बिजली आपूर्ति, सड़क यातायात व्यवस्था एवं माँ पूर्णागिरी धाम मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सीएम धामी ने अधिकारियों को पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान जनता को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी है वहां टैंकरों और अन्य माध्यमों से पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
साथ ही मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए सिंचाई विभाग अधिकारियों को नदियों के जल स्तर की मॉनिटरिंग करने के साथ ही अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया। लोक निर्माण विभाग जनपद की सड़कों को दुरुस्त बनाए रखने और निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करे।
माँ पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में पार्किंग, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को पूरी तरह से सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पूर्णागिरी मेला स्थानीय लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है इसलिए मेले की अवधि बढ़ाने को लेकर भी हम कार्य कर रहे हैं।
More Stories
मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक
बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद