देहरादून महानगर कांग्रेस में संकट गहराने के आसार हैं। पुराने कांग्रेसी रहे अशोक वर्मा और उनके समर्थकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी में खलबली है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कई और नेता, कार्यकर्ता भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं। खासतौर पर देहरादून महानगर में भगदड़ मचने के आसार हैं।
सूत्रों का दावा है कि कई निवर्तमान पार्षद भी बीजेपी का दरवाजा खटखटा रहे हैं और हरी झंडी मिलते ही कांग्रेस छोड़ने को तैयार हैं। वार्ड स्तर पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना सुरक्षित भविष्य तलाश रहे हैं और बीजेपी उन पर डोरे भी डाल रही है।
कार्यप्रणाली को लेकर गुस्सा
महानगर कांग्रेस में इस बात को लेकर सबसे ज्यादा नाराजगी है कग निकाय चुनाव को लेकर अभी पार्टी स्तर पर कोई हलचल नहीं है। साथ ही सीनियर नेता एक एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं। इसके बाद भी नेतृत्व संजीदा नहीं है और ये जानने की कोशिश तक नहीं हो रही कि नेता बीजेपी में क्यों जा रहे हैं। ज्यादातर निवर्तमान पार्षद और उनसे जुड़े कार्यकर्ता टिकट बंटवारे के मुद्दे को लेकर भी नाराज बताए जाते हैं। आरोप ये भी है कि पिछली बार मेयर का टिकट देने में मनमानी की गई और फिर हार मिली उसके बाद भी सबक नहीं लिया। सूत्रों का ये भी दावा है कि महानगर कांग्रेस से जुड़े पूर्व पदाधिकारी, पूर्व पार्षद भी अनदेखी को लेकर बेहद खफा हैं। नाराज़गी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि निकाय चुनाव के वक्त ज्यादातर लोग बीजेपी में जाने का मन बना रहे हैं। ऐसे में हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस के लिए देहरादून में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ज्यादातर कांग्रेसियों की नाराजगी एक नेता विशेष को बिना वजह तरजीह दिए जाने को लेकर है। नाराजगी की बड़ी वजह नेता की बार बार हार के बाद भी पार्टी में अहम जगह दिया जाना है। इसीलिए कार्यकर्ता अब बगावत के मूड में हैं।

More Stories
खेल महाकुंभ की सफलता को लेकर पिथौरागढ़ में तैयारी तेज
विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि