22 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने तैयारी तेज करने दी है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आईटी आदि) का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग तथा मोदी सरकार द्वारा अपने साथी पूंजीपतियों को दिए जा रहे संरक्षण के विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में कांग्रेस जनों द्वारा 22 अगस्त 2024 को देशभर के ईडी कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन एंवम् घेराव कार्यक्रम किया जायेगा ताकि देश में इस तानाशाह सरकार द्वारा किये जा रहे अवैधानिक कार्यों के विरोध में हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता बुलंद आवाज के साथ इस भ्रष्ट सरकार को घेरने का काम करेगा ।
रमोला ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में भी 22 अगस्त को देहरादून में विशाल प्रदर्शन के साथ ईडी कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसमें ऋषिकेश से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन घेराव को देहरादून की ओर कूच करेंगे ।
More Stories
दिल्ली रूट पर यात्रियों की सहूलियत पर सरकार का ध्यान
दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज
100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक