9 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस ने लगाए पौधे

रुद्रप्रयाग पुलिस ने लगाए पौधे

आज दिनांक 05.06.2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना, चौकियों में पुलिस कार्मिकों ने स्वच्छ वातावरण बनाये रखने व पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए लिए सकारात्मक उत्साह के साथ अपने-अपने थाना, चौकी परिसर में फलदार तथा छायादार वृक्ष लगाये गये, तत्पश्चात सफाई अभियान चलाया गया एवं अधिक से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण को बचाने, पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारने तथा पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिये कटिबद्ध होकर प्रयास करने का संकल्प लिया गया।

आइए हम सभी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शपथ लें कि अपने पर्यावरण को अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाने हेतु अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

See also  सीएम धामी की सीनियर अफसरों के साथ बैठक सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश