17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग पुलिस ने लौटाए खोए हुए फोन

रुद्रप्रयाग पुलिस ने लौटाए खोए हुए फोन

जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत आम जनमानस और चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालु, रोजगार के सिलसिले में रुद्रप्रयाग में रह रहे व्यक्ति जिनके मोबाइल फोन किसी कारणवश खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपद की साइबर सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 92 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। जनपद पुलिस के स्तर से ऐसे भाग्यशाली लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुलाया गया था।

See also  सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

● आज पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस किये गये हैं। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। आज कुल 27 व्यक्ति अपना फोन प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहे, जनपद के निवासी कुछ व्यक्ति किन्हीं कारणों से नहीं आ पाये हैं, वे किसी भी कार्यदिवस में साइबर सैल में आकर अपना फोन वापस ले जा सकते हैं।

● कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो कि केदारनाथ यात्रा में आये थे या रोजगार के सिलसिले में इस जिले में थे और उनके फोन खो गये थे, और अब पुलिस के स्तर से बरामद हो चुके हैं, इन लोगों के यहॉं आने में असमर्थ होने पर पुलिस के स्तर से इनके द्वारा दिये गये पते पर कोरियर द्वारा भिजवाये जा रहे हैं।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

● रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुल अनुमानित मूल्य 24 लाख रुपये के 92 खोये हुए फोन सकुशल बरामद कर लोगों को वापस करते हुए इनकी मुस्कुराहट लौटाने का कार्य किया गया है। अपने फोन वापस पाकर इन लोगों के चेहरों की मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी।

● पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन मोबाइल फोनों की बरामदगी करने वाली सर्विलांस सैल टीम को नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।

● इसके अतिरिक्त यह भी अवगत कराना है कि यदि किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है तो वे अपने खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल