प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा अपने चरम पर है, प्रतिदिवस हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं, यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.06.2025 को चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HR 51 CP 9437 (थार) के शीशों पर काली फिल्म लगी पायी गयी जो मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, पुलिस द्वारा वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर वाहन चालक का एम.वी. एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।
रुद्रप्रयाग पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि वे अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार की काली फिल्म या रंगीन शीशे का इस्तेमाल न करें। यह न केवल अवैध है, बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है। गाड़ियों पर अत्यधिक काली फिल्म लगाना दुर्घटनाओं के कारणों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह ड्राइवर के दृष्टिकोण को बाधित कर सकता है। साथ ही यह एक आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्तियों के लिए छिपने का एक जरिया भी बन सकता है।
More Stories
मुख्य सचिव ने आज की इस विभाग की अहम बैठक
केंद्रीय कृषि विभाग से उत्तराखंड को मिलेंगे 3800 करोड़ रुपये सीएम धामी ने जताया कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार
367 वें दिन कर्मचारी महासंघ ने यहां लगाए पौधे