19 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

संदीप चमोली ने साधा विधायक उमेश कुमार पर निशाना

संदीप चमोली ने साधा विधायक उमेश कुमार पर निशाना

खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर कांग्रेस प्रवक्ता संदीप चमोली ने तीखा हमला बोला है। संदीप चमोली ने कहा कि उमेश कुमार जो कभी खुद को पत्रकारिता का हितैषी बताते थे, आज ब्लैकमेलिंग के लिए कुख्यात हैं। खानपुर से विधायक बनने के बाद भी साजिशें जारी हैं। चमोली ने कहा ये पहाड़ के लोगों को धमकाते हुए विधानसभा में कहते हैं कि “अगर उत्तराखंड में पहाड़वाद करोगे, तो याद रखना, दिल्ली में दो विधायक और यूपी में मुख्यमंत्री उत्तराखंडी हैं।” ये उत्तराखंड की अस्मिता पर खुला हमला है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सबसे बड़ा दोहरा खेल उमेश कुमार ने गुप्ता बंधुओं के साथ खेला। विधानसभा में खुद आरोप लगाया था कि गुप्ता बंधु सरकार गिराने के लिए ₹500 करोड़ खर्च कर रहे हैं। लेकिन आज वही उमेश कुमार उन्हीं गुप्ता बंधुओं के साथ घूमते हैं, पार्टी करते हैं। सवाल उठता है—क्या इसने उन्हें भी ब्लैकमेल कर लिया जिसका पहले विरोध किया था?

See also  गणेश जोशी के लिए बढ़ने वाली है मुश्किल

संदीप चमोली ने कहा इसके पीछे कुछ ताकतवर लोग, पुष्कर सिंह धामी जैसे नेता, उमेश कुमार को बचाने में लगे हैं लेकिन उत्तराखंड को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहना होगा। यह शेर की खाल में भेड़िया हैं, जिसे बेनकाब करना जरूरी है!