हरिद्वार
लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ से हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं। नगर से लेकर देहात तक चारों तरफ भयंकर जलभराव की स्तिथि बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे करके रात तो घरों में काट ली लेकिन सुबह होने पर कुछ सड़कों पर, कुछ पलायन और कुछ लोग तो रेलवे स्टेशन की दौड़ लगाते हुए दिखाई दिए।
दरअसल बीती रात से लक्सर में धीरे धीरे बाढ़ का पानी घुसने लगा था। देखते ही देखते पानी ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। पूरी रात लोग अपने अपने घरों में रखा सामान संजोकर सुरक्षित करते हुए दिखाई दिए। रात भर धीरे-धीरे करके लोगों के घरों में पानी बढ़ता चला गया और सुबह होने पर लोग अपना घर छोड़कर सड़क पर आ गए कुछ लोग तो बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जाकर बैठ गए और वहीं पर ही खाना बनाने का काम शुरू कर दिया। लक्सर का मेन बाजार या फिर रेलवे स्टेशन परिसर रेलवे कॉलोनी आदर्श कॉलोनी सिमली शिवपुरी केशव नगर शुगर मिल इन सभी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में तो पिछले कई दिनों से किसानों की फसलें पानी में डूबी हुई है और कई गांव का तो संपर्क मार्ग ही टूट गया है। स्थानीय लोगो ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह की बाढ़ दिल्ली है।
More Stories
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं
नतीजों से पहले मनोज रावत दिया अहम संदेश