9 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गौचर में शुरू हुआ विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम

गौचर में शुरू हुआ विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम

डा० रघुनन्दन सिंह टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा दो दिवसीय विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम गुरुवार से डायट सभागार गौचर में शुरू हुआ। कार्यक्रम के उद्धघाटन सत्र में जनपद के गणमान्य अतिथियों में कर्णप्रयाग तहसील के उप जिला अधिकारी संतोष पांडे, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर आकाश सारस्वत एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य लखपत बर्खाल द्वारा कार्यक्रम की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में अकादमी के द्वारा प्रत्येक जनपद में पहुँचकर इस प्रशिक्षण के महत्ता को बताया गया। कार्यक्रम की कार्यक्रम निदेशिका डॉ० मंजू पांडे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

See also  उत्तराखंड बीजेपी ने ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

उत्तराखंड राज्य विभिन्न आपदाओं के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील है, जिसमें भूकम्प एक वृहद आपदा के रूप में है। जोन 4 एवं जोन 5 में होने के कारण हमें भूकम्प सुरक्षा परक विद्यालय स्तरीय पूर्व तैयारियाँ किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता है। विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और विद्यालय स्टॉफ को प्राकृतिक आपदाओं, मानव निर्मित आपदाओं व अन्य विपरीत स्थितियों से बचाने के लिए तैयार करना है। संस्थान में सुरक्षित वातावरण का निर्माण, आपदा प्रबन्धन जागरूकता, प्रशिक्षण व तैयारियां, जोखिम मूल्यांकन, आपातकालीन योजनाओं का विकास व सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर चिकित्सा अधिकारी डॉ० रजत कुमार पी०एच०सी० गौचर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन विभाग से अग्निशमन अधिकारी प्रतीक द्वारा घरेलू, व्यासायिक, वनाग्नि को नियंत्रित करने के विषय में जानकारियां साझा की गई।

See also  सीएम धामी की निगरानी में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

कार्यक्रम में जनपद चमोली के कर्णप्रयाग विकासखण्ड के राजकीय इण्टर कॉलेज एवं अन्य विद्यालयों से लगभग 65 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में गोपाल प्रसाद कपरूवाण प्रवक्ता डायट चमोली, सुबोध डिमरी प्रवक्ता डायट, मनोज धपवाल व कुश बिष्ट उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा सहयोग किया गया।