नगर निगम सभागार, पिथौरागढ़ में आज “हमारी कहानी – हमारी जुबानी” विषय पर राजी जनजाति पर केन्द्रित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं अर्पण संस्था की अध्यक्ष रेनू ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस दौरान राजी जनजाति समुदाय के सदस्यों ने अपनी पारंपरिक जीवनशैली, रीति-रिवाज, कृषि पद्धतियाँ, आवासीय शैली तथा सामाजिक संरचना की जानकारी साझा की। प्रतिभागियों ने स्थानीय भाषा में पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर अपने वर्तमान जीवन के अनुभवों, संघर्षों तथा भविष्य की आशाओं को भावपूर्ण रूप से व्यक्त किया। राजी जनजाति के लोगों ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवास बनाएं जा रहे, रोजगार हेतु उपकरण दिए गए और इस जनजाति के लिए विशेष ध्यान देने हेतु उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी गोस्वामी ने इस अवसर पर राजी जनजाति की मूलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजी समुदाय अत्यंत सम्मानित समुदाय है। इसके उत्थान के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत राजी जनजाति को देश की कुछ चुनिंदा जनजातियों में सम्मिलित किया गया है जिस पर सरकार का विशेष ध्यान है और उत्थान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन इस समुदाय के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजी जनजाति सम्मेलन समुदाय में आए आत्मविश्वास और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है। जो समुदाय पहले सामाजिक आयोजनों से दूरी बनाए रखता था, वही अब जिला मुख्यालय में आकर अपनी बात दृढ़ता से समाज में रख रहा है तथा विभागीय अधिकारियों से संवाद स्थापित कर रहा है। यह परिवर्तन दर्शाता है कि विकास योजनाओं का लाभ अब समुदाय तक पहुँच रहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि राजी जनजाति के आवासीय लाभार्थियों को आवास पूर्ण करने में आ रही कठिनाइयों का सर्वेक्षण किया जाए, तथा अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि सभी लाभार्थी ससमय पर अपने आवास पूर्ण कर सकें और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिल सके।
अंत में जिलाधिकारी ने अर्पण संस्था तथा सभी विभागीय अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री आशीष पुनेठा, मुख्य कृषि अधिकारी श्री अमरेन्द्र चौधरी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
गढ़वाल कमिश्नर की पौड़ी में बैठक, दिए ये निर्देश
मुनस्यारी दौरे पर सीएम धामी, किया ये काम
रजत जयंती समारोह को लेकर पुख्ता तैयारी, हर दिन होंगे कार्यक्रम