28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राजी जनजाति पर पिथौरागढ़ में हुआ सेमीनार

राजी जनजाति पर पिथौरागढ़ में हुआ सेमीनार

नगर निगम सभागार, पिथौरागढ़ में आज “हमारी कहानी – हमारी जुबानी” विषय पर राजी जनजाति पर केन्द्रित एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं अर्पण संस्था की अध्यक्ष रेनू ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस दौरान राजी जनजाति समुदाय के सदस्यों ने अपनी पारंपरिक जीवनशैली, रीति-रिवाज, कृषि पद्धतियाँ, आवासीय शैली तथा सामाजिक संरचना की जानकारी साझा की। प्रतिभागियों ने स्थानीय भाषा में पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर अपने वर्तमान जीवन के अनुभवों, संघर्षों तथा भविष्य की आशाओं को भावपूर्ण रूप से व्यक्त किया। राजी जनजाति के लोगों ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवास बनाएं जा रहे, रोजगार हेतु उपकरण दिए गए और इस जनजाति के लिए विशेष ध्यान देने हेतु उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।

See also  गौचर मेले की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी गोस्वामी ने इस अवसर पर राजी जनजाति की मूलभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं की जानकारी ली तथा उनके समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजी समुदाय अत्यंत सम्मानित समुदाय है। इसके उत्थान के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत राजी जनजाति को देश की कुछ चुनिंदा जनजातियों में सम्मिलित किया गया है जिस पर सरकार का विशेष ध्यान है और उत्थान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन इस समुदाय के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

See also  कांग्रेस ने धामी सरकार पर लगाया किसानों को धोखा देने का आरोप

जिलाधिकारी ने कहा कि राजी जनजाति सम्मेलन समुदाय में आए आत्मविश्वास और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है। जो समुदाय पहले सामाजिक आयोजनों से दूरी बनाए रखता था, वही अब जिला मुख्यालय में आकर अपनी बात दृढ़ता से समाज में रख रहा है तथा विभागीय अधिकारियों से संवाद स्थापित कर रहा है। यह परिवर्तन दर्शाता है कि विकास योजनाओं का लाभ अब समुदाय तक पहुँच रहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि राजी जनजाति के आवासीय लाभार्थियों को आवास पूर्ण करने में आ रही कठिनाइयों का सर्वेक्षण किया जाए, तथा अतिरिक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि सभी लाभार्थी ससमय पर अपने आवास पूर्ण कर सकें और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिल सके।

See also  डीएम चमोली ने हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर की बैठक

अंत में जिलाधिकारी ने अर्पण संस्था तथा सभी विभागीय अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री आशीष पुनेठा, मुख्य कृषि अधिकारी श्री अमरेन्द्र चौधरी, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।