12 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में दिन दहाड़े जनसेवा केंद्र में लूट से सनसनी

देहरादून में दिन दहाड़े जनसेवा केंद्र में लूट से सनसनी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर तीन बदमाशों ने एक जनसेवा केंद्र से तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए और एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। देहरादून के रायपुर क्षेत्र के वाणी विहार में पाल जनसेवा केंद्र पर लगभग तीन और चार के बीच तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की।

जनसेवा केंद्र पर मौजूद अरुण पाल से बदमाशों ने मारपीट भी की अरुण पाल के भाई मंजीत पाल ने कहा कि उसके भाई से साढ़े तीन लाख रुपए और एक मोबाइल फोन लूटकर बदमाश फरार हो गए उसके भाई ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाशों ने उसे घायल कर दिया फिलहाल वो अस्पताल में है। वहीं इस घटना पर एस पी देहात जया बलूनी ने कहा कि घटना तकरीबन चार बजे की है जिसमें रायपुर थाना क्षेत्र के वाणी विहार में एक जनसेवा केंद्र से साढ़े तीन लाख रूपये लूट की सूचना मिली है एसएसपी के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

See also  जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार में सीएम धामी हुए शामिल