23 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

भाईचारे की मिसाल, शादाब शम्स का कमाल, पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए क्या गिफ्ट भेजा?

भाईचारे की मिसाल, शादाब शम्स का कमाल, पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए क्या गिफ्ट भेजा?

भारत पाकिस्तान के रिश्तों में भले ही कड़वाहट हो, पाकिस्तान के हुक्मरानों की हरकतों की वजह से दोनों देशों में भले ही तल्ख़ी हो मगर आम लोग आपस में मोहब्बत से रहने की उम्मीद करते हैं। उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने आज साबिर पाक के 755 वे उर्स में आये पाकिस्तान के 107 श्रद्धालुओं को वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से रिटर्न गिफ़्ट के रूप में पाकिस्तानी ज़ायरीनों एवं ग्रुपलीडर अहसानुलहक़ को वाहक बनाकर पाकिस्तान के मंदिरों में मौजूद पुजारियों को सह सम्मान भेंट करने के लिए गंगा जल ,रुद्राक्ष की माला और “ श्रीमद्भागवत गीता “ व कलियर शरीफ़ दरगाह का प्रतिरूप भेंट किया ।

See also  राष्ट्रीय खेलों को‌ लेकर खेल विभाग की अहम बैठक

शादाब ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

पकिस्तानी जत्थे के लीडर अहसानउलहक ने कहा हम हिन्द का प्यार और सम्मान जिस विश्वास से हमे सौंपा गया है हम उसी सम्मान से पाकिस्तान के पुजारियों को मंदिर पहुँच कर सह सम्मान पहुँचाने का कार्य पूरी ईमानदारी से करेंगे हमने ये वादा साबिर पाक के दरबार में वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के अध्यक्ष शम्स से किया है, जिसका वीडियो बनवाकर हम वहॉं से बहुत जल्द भेजेंगे जिससे एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास बढ़ सके। हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेन्द्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वक़्फ़ बोर्ड उत्तराखण्ड के शुक्रगुजार है कि उन्होंने ज़ायरीन के लिए बेहतर इंतज़ाम किये।

See also  कर्मचारियों का आंदोलन भी जारी और अनुशासन भी कायम

शादाब शम्स की नसीहत

उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि दुनियां के 150 करोड़़ सनातन की आध्यात्मिक राजधानी देवभूमि उत्तराखण्ड कि धर्म नगरी हरिद्वार से पूरे भारत वासियों की ओर से यह संदेश भेजा जा रहा है के हम अतिथि देवों भवः के मानने वाले हैं और पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं इस लिए वसुधैव कुटुम्कम को चरितार्थ करने के लिए एवं विश्व शांति के लिए एक ईमानदार प्रयास कर रहे हैं  बाकी अब पड़ोसी पाकिस्तान को साबित करना है वो कैसे आचरण करना चाहते हैं वो प्रेम कि जिस भाषा मे चाहेंगे उन्हें जवाब दिया जाएगा । इस अवसर पर उत्तराखण्ड हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ,वक़्फ़ बोर्ड मेम्बर इक़बाल अहमद ,मेम्बर अनीस अहमद, सूफ़ी संवाद के प्रदेश प्रमुख गुलफ़ाम शेख, प्रबंधक कलियर रज़िया बेहरोज़ आलम, अज़हर प्रधान आदि मौजूद रहे।