6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जयंती पर याद आए शहीद ए आज़म भगत सिंह

जयंती पर याद आए शहीद ए आज़म भगत सिंह

आज प्रदेश कांग्रेस भवन में कांग्रेस आई टी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर बोलते हुए विकास नेगी ने कहा की शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह का आजादी के आंदोलन में अविस्मरणीय और अभूतपूर्व योगदान रहा है उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनका पूरा जीवन परिचय बेहद ही क्रांतिकारी रहा और आज भी देश की नई पीढ़ी सरदार भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश सेवा के पथ पर अग्रसर है नई पीढ़ी का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा की सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय से सभी को अवगत होना चाहिए और महापुरुषों के जीवन चरित्र का सभी को अध्ययन करना चाहिए ।

See also  सीएम ने हरिद्वार को दी 550 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

इस अवसर देहरादून कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि शहीद-ए- आजम भगत सिंह का पूरा परिवार ही आजादी की लड़ाई में शामिल रहा , बचपन से ही उनके अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई थी उनके पिता सरदार किशन सिंह , चाचा अजीत सिंह ,स्वर्ण सिंह भी स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शामिल रहे सरदार भगत सिंह ने लाहौर कॉलेज में एडमिशन लिया था वहीं से आजादी की लड़ाई में उनका सक्रिय योगदान रहा और ब्रिटिश शासन के खिलाफ मुखर होकर उन्होंने आवाज उठाई वह इतने बड़े क्रांतिकारी थे कि उन्होंने दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में बम फेक कर ब्रिटिश शासन की चूले हिला दी थी जिससे ब्रिटिश सरकार में एक भय का वातावरण बना और वह किसी भी कीमत पर सरदार भगत सिंह को पकड़ कर फांसी पर लटकाना चाहती थी और अंतोगत्वा 23 मार्च 1931 को देश के इस महान सपूत और महान क्रांतिकारी को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, लेकिन सरदार भगत सिंह सदा सर्वदा के लिए अजर ,अमर हो गए और उनके बलिदान ने आजादी की लड़ाई में आजादी के दीवानों में एक नया जोश भरने का काम किया और आज भी लाखों नौजवान शहीद ए आजम भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशभक्ति के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं , इस इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

See also  सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश सोशल मिडिया अध्यक्ष विकास नेगी,कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट,पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा,अंकित रस्तोगी,राजीव,सावित्री थापा, मंजू चौहान, लता सिंह आदि मौजूद रहे।